April 16, 2025

बारिश ने तोड़ा 44 साल का रिकॉर्ड, अगस्त में जमकर बरसे मेघ

16sdl01-1
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार भारत में अगस्त के महीने में पिछले 44 साल में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. जिसके कारण देश के अनेक हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। 

आईएमडी के अनुसार अगस्त महीने में 28 तारीख तक 25 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. इससे पहले 1983 में अगस्त महीने में सामान्य से 23.8 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई थी.

देश में अब तक कुल मिलाकर सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात और गोवा में अधिक बारिश दर्ज की गयी है. वहीं सिक्किम में अत्यधिक वर्षा हुई है. कई राज्यों में नदियों में उफान के साथ बाढ़ के हालात हैं.

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के अनुसार देश में 27 अगस्त तक जलाशयों की कुल क्षमता पिछले साल इस अवधि से बेहतर है. यह पिछले दस साल में इसी अवधि में औसत भंडारण क्षमता से भी बेहतर है.

सीडब्ल्यूसी ने कहा कि गंगा, नर्मदा, तापी, माही, साबरमती की नदी घाटियों में, कच्छ, गोदावरी, कृष्णा, महानदी और कावेरी तथा दक्षिण भारत में पश्चिम की ओर बहती नदियों में पानी का स्तर सामान्य से अधिक है. 


केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में इस साल कम बारिश हुई है. देश में सामान्य मानसून का मौसम एक जून से 30 सितंबर तक होता है. जून में देशभर में 17 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई थी, वहीं जुलाई में सामान्य से 10 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version