December 23, 2024

रायपुर : रावाभाटा के पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कार्यरत मजदूर सकुशल निकले

pent

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बंजारी मंदिर के पीछे रावाभाटा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक पेंट फैक्ट्री में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई।  आग तेज हवा के कारण तेजी से फैल रही है, ये फैक्ट्री खमतराई थाना क्षेत्र में आती है।आग की लपटें और धुँए का गुबार दूर तक दिखाई दे रहा हैं। 

पुलिस के मुताबिक मैजिक पेंट्स के ZMC एंड पॉलीमर्स फैक्ट्री में ये आग है और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई है और बाकी अन्य 4 गाड़ियों को भी रवाना कर दिया गया है।  पुलिस को सूचना मिली है कि जिस फैक्ट्री में आग लगा था वहां मजदूर भी काम कर रहे थे, लेकिन अच्छी बात ये है कि वे सभी सकुशल आग फैलने से पहले बाहर निकल गए थे। 

error: Content is protected !!