April 6, 2025

रायपुर : लॉकडाउन के बाद मंत्रालय और दफ्तरों में कर्मचारियों की कम उपस्थिति में होगा काम

mahanadi-bhawan
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  लॉकडाउन के बाद मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय में कर्मचारियों की एक तिहाई उपस्थिति में काम होगा. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।गौरतलब है कि मंत्रालय में लगातार मिल रहे कोरोना के मरीजों और कर्मचारियों की मौत के बाद कर्मचारियों ने जमकर विरोध करते हुए एक तिहाई स्टाफ से काम करवाने की मांग की थी। 

राजधानी में लगे लॉकडाउन के कारण 22 से 28 सितंबर तक कार्यालय को बंद रखा गया था, जिसकी अवधि 29 सितंबर को खत्म हो जाएगी. वहीं मंगलवार से अनलॉक शुरू होने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति साप्ताहिक रोस्टर के हिसाब से एक तिहाई रहेगी. साथ ही कर्मचारियों को कहा गया है कि संक्रमण से बचने के लिए बसों की अपेक्षा वे खुद के वाहन से ऑफिस आएं। 


दरअसल राजधानी में 29 सितंबर से अनलॉक होने जा रहा है, जिसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति साप्ताहिक रोस्टर के हिसाब से अधिकतम एक तिहाई कर्मचारियों से कार्य किया जाएगा। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version