रायपुर: बिरगांव, चंगोराभाठा में कोरोना मरीज मिलने के बाद एरिया सील, प्रशासन अलर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। बिरगांव,कैलाशनगर और चंगोराभाठा को सील कर दिया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
बता दें कि चंगोराभाठा इलाके में कोरोना पॉजिटिव महिला के मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिला प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर सजग है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कंटेनमेंट जोन की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन में लगा हुआ है, जिससे संक्रमण के खतरे को रोका जा सके।
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 447 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 344 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक कुल 102 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी।