December 22, 2024

रायपुर : BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय कोरोना संक्रमित

vishnu

रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णू देव साय अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में इसकी जानकारी दी। साय ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मुझे कोरोना के लक्षण आ रहे थे। टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैं कोविड के सभी नियमों का पालन कर रहा हूं तथा डॉक्टर के सलाह के अनुसार जल्द खुद को क्वाैंटाइन करूंगा। मेरा सभी साथियों से आग्रह है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट अवश्य कराएं।

विष्णु देव साय ने बताया कि रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित रामकृष्ण अस्पताल में मैंने अपना सिटी स्कैन करवाया है। डॉक्टर्स के मुताबिक मेरी स्थिति सामान्य है। इसलिए फिलहाल घर पर रहकर दवाएं लूंगा। हाल ही में मैंने पांच दिनों का बस्तर दौरा किया था। हो सकता है कि इस दौरान किसी संक्रमित के संपर्क में आ गया हूं। हालांकि इस वक्त ठीक महसूस कर रहा हूं। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपचार ले रहा हूं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version