December 25, 2024

रायपुर : NH-53 में बोलेरो और बाइक आपस में भिड़ी, एक युवक की मौत

acci-r

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आरंग से होकर गुजरने वाले NH 53 में रसनी ओवरब्रिज के पास बोलरो और बाइक के बीच टक्कर हो गई।  दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई।  जानकारी के मुताबिक मृतक लोकेश सिंह भिलाई 3 इलाके का रहने वाला था।  आरंग के विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी था।  हादसा दोपहर बाद की बताई जा रही हैं। 

लोकेश सिंह बाइक से अपने घर भिलाई-3 जा रहा था. वहीं बसना से रायपुर जा रहे बोलेरो ने रसनी ओवरब्रिज के पास बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया. जिसके बाद वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर में चढ़ गया. हादसे में युवक भी डिवाइडर से टकरा गया. जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक मौके पर ही जिंदगी की जंग हार गया. हादसे के बाद बोलरो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 

बता दें बोलेरो में एक परिवार सवार था, जो अपने बीमार बच्चे के इलाज के सिलसिले में राजधानी रायपुर जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिवार को दी है. फरार बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

error: Content is protected !!