January 9, 2025

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं

cm-prashasan

रायपुर| धनतेरस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में रायपुर जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने भी उन्हें भी दीपावली की शुभकामनाएं दी और सभी की कुशलक्षेम की कामना की। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री एन.आर. साहू, श्री विजेंद्र बहादुर एवं श्री बी.सी. साहू और ज्वाइंट कलेक्टर श्री देवेन्द्र पटेल, श्रीमती सिमी नाहिद, श्रीमती निधि साहू एवं सुश्री रुचि शर्मा सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!