April 7, 2025

रायपुर : बिरगांव स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, परिसर में फैला धुआं

Untitled
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर से लगे बिरगांव इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बिरगांव स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार शाम आग लग गई, जिससे पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के अंदर अभी भी कई प्रसूता और महिलाएं फंसी हुई हैं। वहीं, अब तक मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा है। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बिरगांव स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार देर शाम आग लग गई। आगजनी के चलते पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया है। वहीं, अस्पताल में अभी भी महिलाएं प्रसूता और मरीज अस्पताल में फंसी हुई हैं। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आग कैसे लगी, लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं शार्ट शर्किट की वजह से आग लगी है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version