January 16, 2025

रायपुर : स्वास्थ्य विभाग की ACS रेणु पिल्लै कोविड संक्रमित

renu-pillai

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना सरकार के शीर्ष अफसरों को भी चपेट में लेने लगा है। कोरोना नियंत्रण के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी अफसर अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वहीं स्वास्थ्य संचालनालय के एक अन्य अधिकारी में कोविड-19 के लक्षण दिखे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया, रात में उन्होंने फोन कर बुखार होने की जानकारी दी थी। सुबह वे कोविड संक्रमित पाई गईं हैंं। वहीं स्वास्थ्य संचालनालय के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी में भी कोविड के संदिग्ध लक्षण दिखे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सवाल पर विपक्ष के ध्यानाकर्षण का जवाब देने की तैयारी के समय वे अधिकारी बैठक में मौजूद थे। उनकी तबीयत खराब लगी तो आग्रह पूर्वक उन्हें घर भेज दिया गया है। उन्हें आराम करने और परीक्षण कराने को कहा गया है।

दरअसल, कोरोना संक्रमण पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने अधिकारी दीर्घा में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अफसरों की गैर मौजूदगी पर सवाल खड़े किए। विपक्ष ने अधिकारियों की गैर मौजूदगी को सदन की अवमानना तक बता दिया।

error: Content is protected !!