April 3, 2025

Lockdown: वर्चुअल प्लेटफार्म पर देश का पहला ई-टूर्नामेंट, 65 किक बाक्सर ने ऐसे दिखाया दम

kikboxing
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ किक बाक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लाकडाउन में एसोसिएशन से सम्बंधित ऑफिशियल्स, प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों के लिए गाइडलाइंस का पालन करते हुए आनलाइन किक बॉक्सिंग स्पर्धा रखी गई थी। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन एवं छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया एसोसिएशन द्वारा लगातार कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सोशल मीडिया के विभिन्न् प्लेटफॉर्म पर हैशटैग किक टू कोरोना चलाया ज रहा, जिसमें खिलाड़ी घर पर किये जा रहे वर्क आउट्स की फोटो या वीडियो शेयर कर रहे हैं। 


स्टे होम स्टे सेफ की अवधारणा को सफल करने तथा लाकडाउन के दौरान खिलाड़ियों को खेल से जोड़े रखने हेतु मोटिवेशनल पर्पस से कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में जिला स्तरीय किक बाक्सिंग ई-टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 358 किकबाकर्स एवं 22 ऑफिशियल्स ने महिला- पुरुष, बालक बालिका के कैडेट, जूनियर एवं सीनियर कैटेगरी में विभिन्न् वजन वर्गो के अनुसार पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, केवन एवं म्यूजिकल फार्म्स के शेडो वीडियो भेजकर हिस्सा लिया।


खिलाड़ियों के अधिकृत मोबाइल नम्बर या ईमेल पर अपने आयु, वजन वर्ग एवं इवेंट के अनुसार अपना पंजीयन कर सम्बंधित इवेंट के शैडो प्रेक्टिस का वीडियो भेजा गया। विजेताओ को एक्सपर्ट राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के रेफरी जज द्वारा निर्णय पश्चात गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज रेंक से ई सर्टिफिकेट ऑनलाइन भेजकर सर्टिफाइड किया जा रहा है।


इन्हें भविष्य में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किक बाक्सिंग एकेडमी के साथ अन्य किकबाक्सिंग खेल मैदानों से 65 किक बाक्सर्स ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया और किक बाक्सिंग के विभिन्न् इवेंट्स के वीडियो बनाकर भेजे।


उक्त प्रतियोगिता में 4 वर्ष से 35 वर्ष तक सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। जिन्हें दक्षता के आधार पर गोल्ड,सिल्वर और ब्रांज रैंक प्रदान कर ऑनलाइन ई-सर्टिफिकेट प्रदाय किया गया। छत्तीसगढ़ किक बाक्सिंग एसोसिएशन इस तरह वर्चुअल प्लेटफार्म पर ई-टूर्नामेंट करने वाला देश भर में पहला खेल संघ है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version