December 22, 2024

रायपुर : सीएम भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल कोरोना पॉजिटिव

nandu

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें बालाजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. कुछ देर पहले सीएम बघेल पिता का हालचाल जानने अस्पताल भी पहुंचे थे। 

बताया जा रहा है कि नंदकुमार बघेल में कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए थे. जिसके बाद उनका कोरोना सैंपल लिया गया और आज आई रिपोर्ट में वो संक्रमित मिले हैं. उनकी तबीयत नाजुक है. इसीलिए एहतियातन उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.डाक्टरों के मुताबिक उनके फेफड़े में 40-50 प्रतिशत तक संक्रमण फैल गया है फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका लगातार इलाज जारी है।

error: Content is protected !!