March 28, 2025

रायपुर : नवीन अग्रवाल बने जिला पंचायत अध्यक्ष, खरोरा में भाजपाइयों ने मनाया जश्न

naveen
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी नवीन अग्रवाल ने जीत हासिल की है। नवीन अग्रवाल मूलरूप से नगर पंचायत खरोरा के रहने वाले हैं। उनके नाम पर मुहर लगने के बाद से ही उनके गृहग्राम खरोरा में जश्न का माहौल है। धरसीवां विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में भाजपा को बड़ी जीत मिली है।

गुरुवार को रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी नवीन अग्रवाल और उपाध्यक्ष संदीप यदु की जीत हुई हैं। नवीन अग्रवाल रायपुर से लगे नगर पंचायत खरोरा के निवासी हैं। इससे पहले वे जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। नवीन की सक्रीय राजनीति में अच्छी भूमिका होने के कारण कुशल रणनीति कार के रूप में भी जाना जाता है।

खरोरा में जश्न का माहौल
अध्यक्ष बनने की सूचना मिलने के बाद नवीन के गृहग्राम खरोरा में जश्न मनाना शुरू हो गया है। भाजपा कार्यकर्ता पटाखे फोड़ते हुए स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। धरसींवा विधायक अनुज शर्मा को संगठन ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए रायपुर जिले का प्रभारी बनाया गया था। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी नवीन अग्रवाल के नाम पर मुहर लगी।

दो निर्दलियों ने भाजपा में किया प्रवेश
शिवरतन शर्मा, मंत्री तंकराम वर्मा, खुशवंत गुरु के साथ अन्य रणनीतिकारों की भी विशेष भूमिका रही। इस दौरान 2 निर्दलीय प्रत्याशियों को भाजपा प्रवेश कराया गया। संगठन ने विधायक अनुज शर्मा ने वर्तमान मे नगरी निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई जगहों की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसके बाद अनुज शर्मा के नेतृत्व में उन जगहों पर भाजपा को जीत हासिल हुई हो।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version