November 24, 2024

रायपुर : क्वीन्स क्लब पार्टी और गोलीकांड मामले में 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित क्वीन्स क्लब मामले में तेलीबांधा पुलिस की कार्रवाई करते हुए 2 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राजवीर कौर और अमित धमना को गिरफ्तार किया है. बता दें इस हाईप्रोफाइल मामले में राजवीर कौर का ही जन्मदिन मनाया जा रहा था. साथ ही अमित धमना ने ही क्वीन्स क्लब में कमरा बुक किया था. बता दें मामला लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने और गोलीकांड से संबंधित है. क्वीन्स क्लब गोलीकांड में 14 लोगों पर लॉकडाउन के उल्लंघन पर FIR दर्ज कर ली गई थी. वहीं 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिनमें हर्षित सिंघानिया, सूरज शर्मा, संस्कार पाचे, हितेश पटेल, करन सोनवानी शामिल थे। 


बता दें कि 27 सितंबर की रात राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित क्वींस क्लब में देर रात फायरिंग के केस में पुलिस ने बिल्डर और होटल संचालक सुबोध सिंघानिया के बेटे हर्षित सिंघानिया सहित सूरज शर्मा को गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान क्वींस क्लब में पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी के दौरान दो गुटों में झड़प होने पर हितेश पटेल नाम के युवक ने गोली चलाई थी. पार्किंग में एक व्यक्ति के साथ झड़प होने पर हितेश पटेल ने हवा में फायरिंग की थी. जिसके तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हर्षित पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई थी. जानकारी के मुताबिक पार्टी में दो लड़कियों के भी शामिल होने की खबर है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version