रायपुर: अनियंत्रित कार डिवाइडर से जा टकराई, हादसे में एक की मौत 6 घायल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में लगातार सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 6 घायल बताए जा रहे हैं. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के तनिष्क ज्वेलरी शॉप के सामने एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान कार की चपेट में आने से 2 बाइक सवार भी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां एक की मौत हो गई.
आसपास के लोगों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. दरअसल कार राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे से क्रॉस कर रही थी. तब कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में बने डिवाइडर से जा टकराई, जिससे कार में बैठे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और तत्काल पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 की सहायता से अस्पताल भेज दिया जहां एक युवक की मौत हो गई.