January 2, 2025

राजीव गांधी किसान न्याय योजना : रमन, अभिषेक, धरमलाल समेत कई बीजेपी नेताओं को मिली पहली किस्त

3x2-raipur

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू हो गई है।  इस योजना में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समेत कई बड़े बीजेपी नेता है जिन्हें इस योजना के तहत हज़ारों रुपये का लाभ मिला है। 

उक्त सभी बीजेपी नेताओं के खाते में इस योजना की पहली किस्त जमा हो गई है।  जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है।  जिसमें ये कहा गया है कि “राजीव गांधी किसान न्याय योजना” के अंतर्गत छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक जी, राजनांदगांव विधायक रमन सिंह जी एवं उनके पुत्र सहित सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी लाभार्थी हैं। 


कांग्रेस पार्टी सभी के साथ “न्याय” कर रही है. इस लिस्ट के वायरल होने के बाद अब बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आनी बाकी है, हालांकि ये तय है कि अब ये राजनीति का मुद्दा प्रदेश के लिए बनने वाला है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!