रक्षाबंधन के दिन दोपहर तक खुली रहेंगी राखी और मिठाई दुकान
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन के लिए 3 अगस्त को सुबह 6 से 10 बजे तक राखी और मिठाई की दुकानों को दी गई छूट में जिला प्रशासन ने दो घंटे और बढ़ोतरी की गई है।
कलेक्टर डॉ.एस भारतीदासन की ओर से जारी संशोधित आदेश में पूर्व में जारी आदेश की तमाम बातों को यथावत रखते हुए केवल दुकान खोलने की अवधि में दो घंटे बढ़ोतरी किए जाने का आदेश दिया है. अब रक्षाबंधन के दिन दुकानें सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक खोली जा सकेंगी. इस आदेश से न केवल दुकानदारों को बल्कि आम लोगों को भी बहुत राहत मिलेगी, जिन्हें अब खरीदी करने के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय मिल पाएगा।