November 4, 2024

IAS रानू साहू की गिरफ्तारी पर रमन सिंह का बयान, कहा- बहुत बड़ा मकड़जाल है, बहुत से लोगों का हाथ है, दोषी पर होगी कार्रवाई…

रायपुर। IAS रानू साहू की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पूछताछ होगी, जांच चल रही है. यह बहुत बड़ा मकड़जाल है. बहुत लोगों का हाथ है. जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी.

डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ED-IT वाले बयान पर बोले कहा कि जब ऊपर और नीचे कुछ नहीं है, तो डायरेक्टर माइंस 7 महीने से जेल में क्यों है? डायरेक्टर माइंस पॉलिसी बनाने वाले हैं. डायरेक्टर अकेला कुछ नहीं कर सकता. खनिज विभाग मुख्यमंत्री का है, यदि डायरेक्टर पर किसी अपराध में अभियुक्त बना है, दोषी पाया गया है, तो अंतिम रूप से मुख्यमंत्री की ही सहमति होगी. बिना मुख्यमंत्री की सहमति के डायरेक्टर इस प्रकार ऑनलाइन-ऑफलाइन करने का षड्यंत्र कैसे करता? इसका जवाब सरकार ने नहीं दिया.

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पीडीएस सिस्टम में हेराफेरी हुई है. राज्य सरकार का आंकड़ा बताता है कि 1 लाख 65 हजार मीट्रिक टन चावल केंद्र सरकार ने रिलीज किया. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ये चावल पूरे जिले में पहुंच जाना था, लेकिन दर्ज आंकड़ों के अनुसार, जिलों में 96 हजार 80 मीट्रिक टन ही चावल पहुंचा. 68,900 मीट्रिक टन चावल बीच में गायब हो गया.

वहीं CAG की रिपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि योजना के तहत गरीब परिवारों को 10 किलो मुफ्त चावल देना था, और कोरोना काल में 5 किलो अतिरिक्त आबंटन करना था, लेकिन सरकार ने अतिरिक्त मिलने वाला चावल गरीबों को नहीं दिया. इन मुद्दों को हम उठाते रहे हैं. विधानसभा में मंत्री भी फंस गए थे.

विधायक प्रमोद शर्मा जोगी कांग्रेस से इस्तीफे पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि भाजपा के दरवाजें उनके लिए खुले हैं. बीजेपी ने पहले भी कहा है कि उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं. इसके साथ अमित शाह के दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा संगठन और आने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से सफलता कैसे मिले, इस पर चर्चा होगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version