CG : डीएलएड परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा, जिम्मेदारों की लापरवाही आई सामने, नकल कराने का है मामला

धमतरी। 23 मार्च को हुई डीएलएड परीक्षा में नकल के मामले में जांच रिपोर्ट सामने आई है. धमतरी एडीएम रीता यादव ने जांच में पाया गया कि परीक्षा में नकल हुई है.इस दौरान में लेन देन और मोबाइल का प्रयोग भी होना पाया गया है. इसमे दो पर्यवेक्षक सहित परीक्षा केंद्राध्यक्ष और प्रभारी प्राचार्य को भी जिम्मेदार पाया गया है. जांच रिपोर्ट पर प्रतिवेदन बना कर सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजा गया है. धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने परीक्षा को ही रद्द करने की अनुशंसा कर दी है.
नकल प्रकरण में हुई जांच की कार्रवाई : अपर कलेक्टर रीता यादव ने कहा कि नकल प्रकरण में जांच की कार्यवाही की गई. संबंधितों से बयान लिया गया. इसमें तथ्य निकलकर सामने आए हैं कि इसमें नकल करवाया जा रहा था. कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा गया है, कलेक्टर ने पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के कुलसचिव को प्रतिवेदन सौंपा है कि उस दिनांक को जो भी परीक्षा आयोजित थी उसे निरस्त किया जाए.
जितने लोगों की ड्यूटी लगी थी, प्रभारी प्राचार्य उनकी भी लापरवाही सामने आई है. अगर किसी प्रकार की परीक्षा आयोजित है. तो वहां पर गोपनीयता बनाए रखना है. लेकिन यहां पर गोपनीयता नहीं रखा गया था. मोबाइल का उपयोग करते पाया गया है इसके लिए पत्राचार किया गया है. पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय से दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे उनकी भी लापरवाही सामने आई है – रीता यादव, एडीएम
आपको बता दें कि नगरी के डाइट को परीक्षा केंद्र बना कर विश्विद्यालय ने डीएलएड परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा में हुई गड़बड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसे संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन ने जांच की थी.