CGPSC मामले की उच्च स्तरीय जांच से युवाओं के मन की शंका होगी दूर : रमन सिंह
रायपुर। भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से छत्तीसगढ़ की सुख शांति के लिए हम यहां उपस्थित हुए है. इस दाैरान उन्होंने सीजीपीएससी मामले में जांच को लेकर कहा कि उच्च स्तरीय जांच से युवाओं के मन की शंका दूर होगी.
कार्यक्रम में शामिल होने जगन्नाथ मंदिर पहुंचे डॉ. सिंह ने कहा कि भगवान जगन्नाथ का अपनी मौसी के यहां से निवास स्थान पर वापसी को लेकर पूरे देश में उत्साह है. पूरे देश में जहां जगन्नाथ मंदिर है वहा लोगों की आस्था जुड़ी है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से छत्तीसगढ़ में सुख समृद्धि और विकास की गंगा बहती रहे.
वहीं इस दौरान CGPSC मामले में शुरू हुई जांच को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा की सीजीपीएससी का मामला स्पष्ट है. इस मामले में सरकार की ओर से जांच की रिक्वेस्ट की गई थी. मामले को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के खास तौर पर युवाओं में पीड़ा थी, युवा वह उदवलित थे. इसके लिए लोगों ने जांच की मांग की थी. डॉ. सिंह ने कहा कि इस उच्च स्तरीय जांच से छत्तीसगढ़ के सभी युवाओं के मन की शंका दूर होगी. एक नया रास्ता बनेगा ताकि इस तरीके का करप्शन देश में कहीं न हो, छत्तीसगढ़ में तो इस तरह का करप्शन होना भी नहीं चाहिए.