December 26, 2024

बुढ़ा देव यात्रा आयोजन अनुमति के लिए आनाकानी, विरोध के बाद आउटडोर स्टेडियम का खोला गया ताला : डॉ अजय यादव

budhadev

रायपुर| छत्तीसगढ़िया पुरखा बुढ़ा देव स्थापना के लिए राज्य भर में चल रहे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का बुढ़ा देव यात्रा समापन की ओर है, 18 अप्रैल सोमवार को रायपुर के बुढ़ा तालाब पास बड़े आयोजन की तैयारी चल रही हैं। इसी कार्यक्रम के लिए आउटडोर स्टेडियम का चयन किया गया, क्रान्ति सेना पदाधिकारी अनुमति लेने पहुंचने पर आनाकानी करने लगे। राज्य शासन ने किसी साईं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को देख-देख मेंटेनेंस के लिए दिया है, सेना के पदाधिकारी से बात करने पर कहां गया कि भोपाल में स्थित मुख्य कार्यालय में बात करने पर ही अनुमति दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय यादव ने बिते रात आउटडोर स्टेडियम के बाहर विडियो जारी कर एजेंसी व राज्य सरकार को चेतावनी दी थी, विडियो में कहा था इसी जगह में कांग्रेस भाजपा या अन्य पैसे वाले समाज संस्था के कार्यक्रम के लिए बेरोकटोक अनुमति दिया जाता है, वही छत्तीसगढ़िया समाज के लिए आनाकानी कर रहीं हैं। कल सुबह तक गेट नहीं खुलने पर ताला तोड़ा जायेगा, आज सुबह 10 बजे हि प्रशासन के लोगों ने आकर ताला खोला, इस बड़े आयोजन के लिए तैयारी शुरू हो गई है, प्रदेश भर के एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version