November 5, 2024

रायपुर एम्स के निदेशक का इस्तीफा मंजूर, नोटिस पीरियड पर कर रहे थे काम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डायरेक्टर डा. नितिन एम नागरकर का इस्तीफा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूर कर लिया है। एम्स प्रबंधन को अभी तक नए निदेशक या प्रभारी निदेशक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। एम्स के डाक्टरों और कर्मचारियों ने डा. नितिन एम नागरकर को विदाई दी।

गौरतलब है कि डा. नितिन एम नागरकर का कार्यकाल अगस्त 2023 तक था लेकिन इससे पहले 31 दिसंबर को उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने इस्तीफे की कोई खास वजह नहीं बताई थी। अभी तक वे नोटिस पीरियड पर काम कर रहे थे।

एम्स की स्थापना वर्ष-2012 के समय से सेवाएं दे रहे डा. नागरकर का कार्यकाल 10 साल से ज्यादा हो गया था। वर्ष-2018 में उनका कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ाया गया था। गौरतलब है कि डा. नितिन एम नागरकर एम्स के संस्थापक निदेशक हैं।

error: Content is protected !!