छत्तीसगढ़ में तेजी से बनेंगी सड़कें : केंद्र के सहयोग से 6 जिलों में डलेगी 324 किमी लंबी सड़क, मिले 892 करोड़
रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में आठ सड़कों के विकास के लिए 892.36 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इस वित्तीय सहायता से प्रदेश के 6 जिलों में लगभग 324 किलोमीटर सड़कों का निर्माण और उन्नयन किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि का आदेश छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सचिव को भेज दिया गया है।
इस योजना के तहत बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिलों में कुल 8 सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और उन्नयन कार्य किया जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों की सड़क संपर्क और यातायात सुविधाओं में सुधार होगा।
प्रस्ताव को मिल गई मंजूरी
सूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा 9 सितंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को 6 जिलों में 323.9 किलोमीटर सड़कों के विकास के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव के अंतर्गत विभिन्न सड़क खंडों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस परियोजना को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस सहयोग से छत्तीसगढ़ में सड़क नेटवर्क में सुधार होगा और नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेंगी।
प्रमुख सड़क परियोजनाएँ (Chhattisgarh Road Construction)
बेमेतरा और मुंगेली जिले: नांदघाट-मुंगेली और बेमेतरा-नवागढ़-मुंगेली सड़क खंडों का कुल 82 किलोमीटर का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा। यह परियोजना इन क्षेत्रों की सड़क संपर्क व्यवस्था को बेहतर बनाएगी और यातायात के लिए अधिक सुरक्षित बनाएगी।
राजनांदगांव जिला: डोंगरगांव-चौकी-मोहला-मानपुर सड़क का 96.2 किलोमीटर लंबा हिस्सा चौड़ा और सुदृढ़ किया जाएगा। यह परियोजना खासतौर पर ग्रामीण और दूरदराज़ के क्षेत्रों के लिए बेहतर सड़क संपर्क उपलब्ध कराएगी।
जशपुर जिला: बागबहार-कोतबा, लुड़ेंग-तपकरा-लावाकेरा, और जशपुर-आस्टा-कुसमी सड़क खंडों पर कुल 82.5 किलोमीटर सड़कों का मजबूतीकरण किया जाएगा। इस कार्य से क्षेत्र में आवागमन सुविधाजनक होगा और विकास की गति को बल मिलेगा।
बिलासपुर जिला: सिरगिट्टी-सरवानी-पसीद-अमलडिहा-बरतोरी-दगोरी सड़क का 32.8 किलोमीटर लंबा हिस्सा चौड़ा और सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के उद्योग और कृषि गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
राजनांदगांव और खैरागढ़ जिले: राजनांदगांव-कवर्धा-पोंडी सड़क खंड का 30.4 किलोमीटर हिस्सा चौड़ा और मजबूत किया जाएगा, जिससे इन जिलों के बीच बेहतर यातायात और व्यापारिक संपर्क स्थापित होगा।
इन परियोजनाओं के पूरा होने से छत्तीसगढ़ के इन जिलों में सड़क संपर्क का स्तर काफी ऊंचा होगा, जिससे आर्थिक विकास और सामाजिक सुविधाओं में सुधार आएगा।