January 10, 2025

राजनांदगांव में सिद्धबाबा जलाशय के निर्माण के लिए 220 करोड़ रूपए स्वीकृत

jalashaya

रायपुर| छत्तीसगढ़ शासन ने राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड छुईखदान के अंतर्गत सिद्धबाबा सिंचाई परियोजना जलाशय के शीर्ष एवं नहरों के निर्माण के लिए दो अरब 20 करोड़ सात लाख 19 हजार रूपए स्वीकृत किए है। सिंचाई योजना के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर 1840 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से योजना के निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

error: Content is protected !!