November 15, 2024

RTE : 54 हजार बच्चों को अलॉट हुआ सीट, अंतिम मौका इस दिन, छूटे पालक भी दुबारा कर सकते हैं आवेदन

रायपुर। शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रथम चरण की भर्ती प्रकिया पूरी हो गई है।  पहले चरण में 79 हजार 505 आवेदन मिले थे। जिसमें 54 हजार 102 सीट अलॉट किया गया है। 

प्रदेश के 6 हजार 461 स्कूलों में 81 हजार 452 सीटों में से 54 हजार 102 का आबंटन किया गया।  वहीं 17 हजार 111 आवेदनों को सीट अलॉट नहीं हुआ है. ये पालक अब दूसरे चरण में फिर से आवेदन कर सकते हैं। 

जानकारी के मुताबिक 4336 लोगों ने दो बार आवेदन किए थे।  वहीं  3930 आवेदन रद्द किया गया।  दूसरे चरण में 27350 सीटों के लिए आवेदन लिए जाएंगे।  इसमें पहले चरण में आवेदन करने वाले पालक भी आवेदन कर सकते हैं। 

लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि ये शिक्षा विभाग के मेहनत का फल है।  पहली फेस में 54 हजार से ज्यादा सीट अलाट हुआ है। 

21 जुलाई से दूसरे चरण के लिए आवेदन की तारीख निर्धारित किया है।  अंतिम तारीख वहीं होगा. जब तक एडमिशन की तारीख न निकल जाए, हमारी प्रथमिकता है कि पूरा सीट भरे, जो पालक पहले चरण में चुके हैं वो दूसरे चरण में आवेदन कर सकते हैं। 

error: Content is protected !!