December 22, 2024

SA vs IND: संजू सैमसन और तिलक की सेंचुरी, एक T20I में पहली बार दो प्लेयर्स के शतक, टूटे कई रिकॉर्ड्स

SANJU

जोहांसबर्ग। प्रचंड फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन ने पांच मैच के भीतर अपने करियर की तीसरी तो तिलक वर्मा ने लगातार दूसरी टी-20 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोककर रिकॉर्ड बुक तहस-नहस कर दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार रात खेले गए चौथे और निर्णायक मैच में कई कीर्तिमान स्थापित हुए। संजू ने 51 गेंद में तो तिलक वर्मा ने सिर्फ 41 गेंद में सैकड़ा पूरा कर लिया। दोनों बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बूते भारत ने निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट खोकर 283 रन बनाए।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा-5
सूर्यकुमार-4
संजू सैमसन-3
केएल राहुल-2
तिलक वर्मा-2

error: Content is protected !!