April 1, 2025

Sand Mafia : पुलिस व वन विभाग ने पकड़ा रेत से लदा डंपर, ड्राइवर ने कहा- मंत्री जी के बेटे…

MP SAIND MAFIA
FacebookTwitterWhatsappInstagram

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चंबल नदी (Chambal River) के पास रेत से भरा हुआ एक ट्रक डंपर पकड़ा गया. पुलिस और वन विभाग (Forest Department) ने इस मामले में संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य (National Chambal Gharial Sanctuary) के प्रतिबंधित क्षेत्र से इस रेत का अवैध उत्खनन (Illegal Sand Mining) किया गया था. मामले को लेकर जब अधिकारियों ने ट्रक डंपर के चालक को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान चालक ने ट्रक डंपर का मालिक बंकू कंसाना को बताया और कहा कि बंकू एमपी के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे हैं.

देर रात कर रहे थे अवैध परिवहन
पुलिस के पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि बंकू कंसाना मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के पुत्र हैं. हर दिन चंबल नदी से रेत का उत्खनन व परिवहन कर सड़क निर्माण के कार्य स्थल पर ये रेत पहुंच रहा था. अवैध कार्य के कारण इसे देर रात में ही अवैध परिवहन किया जा रहा था. ट्रक डंपर और रेत की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है.

सिटी कोतवाली पुलिस को सौंपा मामला
वन विभाग ने डंपर और उसके चालक को सुरक्षा के लिए देर रात सिटी कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद मामले में कार्रवाई को लेकर विभाग डंपर ट्रक की राजसात कार्रवाई कर चालक को कोर्ट में पेश करेगा. मामले में ये भी जांच होगी कि चालक जो जानकारी दे रहा है, वो कितनी सही और कितनी गलत है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version