December 22, 2024

VIDEO : संजू सैमसन का जोरदार छक्का, फैन के मुंह पर लगी गेंद, आंखों में आंसू देखकर बैटर भी डरा!

SANJU1111

जोहानिसबर्ग। भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला अजीबोगरीब अंदाज से पूरी साउथ अफ्रीका सीरीज में चला है। या तो वह डक पर आउट हुए हैं या उन्होंने शतक जड़ा है। चौथे टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स स्टेडियम में एक बार फिर उनका बल्ला जमकर बोला। सैमसन ने 56 गेंदों का सामना कर नाबाद 109 रन बनाए।

उन्होंने जमकर चौके-छक्कों की बारिश की। सैमसन ने अपनी इनिंग्स में 6 चौके और 9 छक्के उड़ाए। वहीं इस पारी के दौरान संजू सैमसन ने 1 मॉन्स्टर सिक्स जड़ा। गेंद सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी। ऐसे में टिप्पा खाकर बॉल सीधा एक महिला के मुंह पर लगी, जिसकी वजह से वह रोने लगी थी। महिला के गेंद लगने के बाद संजू सैमसन भी थोड़ा डर से गए थे। उनका चेहरा देखकर लग रहा था कि उन्हें काफी ज्यादा अफसोस हो रहा है।

भारतीय टीम ने 3-1 से जीती सीरीज

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम और चौथा मुकाबला जोहानिबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच में 135 रन से मैदान मारा और 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने 283 रन ठोक डाले। सैमसन के शतक के अलावा तिलक वर्मा ने भी सेंचुरी जड़ी। उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए। वर्मा ने अपनी पारी में 9 चौके और 10 छक्के लगाए। उन्होंने लगातार 2 मैचों में 2 शतक लगाने का कारनामा किया।

148 रन पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। मेजबान टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर ही ढेर हो गई। सर्वाधिक 43 रन साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाए। डेविड मिलर ने भी 36 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए। 2-2 सफलता वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को मिली। वहीं हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई के खाते में भी 1-1 विकेट आया।

error: Content is protected !!