सरफराज को सलाम : ठोका मेडन टेस्ट शतक, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खूब की पिटाई
बेंगलुरु। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान का तूफान आया है. सरफराज खान ने कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए टेस्ट क्रिकेट का अपना मेडन शतक ठोका है. सरफराज ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर न्यूजीलैंड टीम के पसीने छुड़ा दिए.
सरफराज खान ने जड़ा मेडन टेस्ट शतक
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दबाव की स्थिती में सरफराज का खेल ओर ज्यादा निखरा और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए उन्होंने अपने मेडन टेस्ट शतक के साथ-साथ मेडन अंतरराष्ट्रीय शतक बना दिया. सरफराज ने महज 110 गेंद का सामना करते हुए तूफानी शतक जड़ा. अपने पहले टेस्ट शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े.