January 11, 2025

साइकल रैली निकाल स्कूली छात्र -छात्राओं ने दिया जागरूकता का संदेश

jaagrukta raily

रायपुर| राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर मार्गदर्शन में कानूनी जागरूकता आउटरीच नागरिकों का सशक्तिकरण तथा हक हमारा भी तो है 675 के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कलेक्टोरेट के संयुक्त तत्वाधान में साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रायपुर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के छात्र – छात्राओं को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से न्यायाधीश डॉ. मनोज कुमार प्रजापति, श्री प्रवीण मिश्रा श्री हर्षवर्धन जायसवाल, आफरीन बानो,अपर कलेक्टर श्री बी. बी. पंचभाई ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली के माध्यम से जिला न्याय परिसर से तेलीबाँधा तक साइकल चलाकर जन जन को विभिन्न कानूनी विषयों पर जागरूकता का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति, स्थायी लोक अदालत डॉ मनोज प्रजापति ने किया।डॉ. मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि हम आज़ादी का 75वाँ वर्ष माना रहे है।विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य निर्माता है।हमारी उपलब्धि है कि विद्यार्थियों ने स्वयं जागरूक होकर इस साइकल रैली के माध्यम से जन जन को जागरूक करने का संकल्प लेते हुए आज इस रैली को सफल बनाया। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दिलीप चंद्राकार, दमयंती ध्रुव, अमित गार्डिया, पैरालीगल वलिंटियर आशुतोष तिवारी, रामसजीवन साहू उपस्थित थे।

error: Content is protected !!