शिक्षकों की कोरोना जांच के बाद असम में एक सितंबर से खुल सकते हैं स्कूल
गुवाहाटी। असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि केंद्र सरकार से परामर्श के बाद असम में कुछ स्कूल और शैक्षणिक संस्थान एक सितंबर से खोले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 23 से 30 अगस्त के बीच सभी शिक्षकों का कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य रूप से कराय जाएगा।
हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में एक बातचीत के दौरान संवाददाताओं से कहा हम 1 सितंबर से स्कूल खोलने की योजना बना रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार से परामर्श के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कक्षा 4 तक के बच्चों को छूट दी जाएगी।
असम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14,600 तक पहुंच गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में 9,147 ठीक हो गए हैं और 27 की मौत हो गई है.