November 29, 2024

सवा महीने बाद खुले स्कूल, 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू

रायपुर| कोरोना की तीसरी लहर के कारण जनवरी के पहले हफ्ते में बंद किए गए स्कूल सोमवार, 14 फरवरी से फिर खुल गए करीब 38 दिनों  बाद छठवीं से बारहवीं के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं। सीजी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो रही हैं और दिन कम बचे हैं, फिर भी इन कक्षाओं को बच्चों को भी स्कूल बुलाया जा रहा है ताकि विशेष कक्षाएं लगाकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवाई जा सके। उनकी कक्षाएं भी हफ्ते-दस दिन लगेंगे फिर तैयारी के लिए छुट्टी कर दी जाएगी।

प्राइमरी स्कूल अभी बंद रहेंगे, उन्हें खोलने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। इधर, प्रशासन के निर्देश के बाद राजधानी में कई निजी स्कूल सोमवार से खुल सकते हैं और कही जगह एग्जाम ऑफलाइन लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि कोरोना की वजह से रायपुर में 5 जनवरी से स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए थे। रायपुर जिले में स्कूल कलेक्टर के आदेश से करीब सवा महीने बाद खुलने जा रहे हैं। स्कूल खुलने की जानकारी छात्रों को दे दी गई है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि पहले ही दिन से उपस्थिति अच्छी रहेगी। पिछली बार कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्कूल खुले थे, तब भी पहले दिन तकरीबन 50 प्रतिशत छात्र स्कूल पहुंचे थे। इस बार उपस्थिति ज्यादा होने का अनुमान है। हालांकि निजी स्कूलों का मामला अलग है, क्योंकि शिक्षकों का कहना है कि बच्चे स्कूल आना चाहते हैं लेकिन कई बार पैरेंट्स सशंकित हो रहे हैं। सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों ने पुष्टि की कि सोमवार से ही दसवीं-बारहवीं के छात्रों को बुलाया गया है। उन्हें बोर्ड एग्जाम से संबंधित महत्वपूर्ण टॉपिक पढ़ाएं जाएंगे, ताकि न सिर्फ पास होने वाले छात्रों की संख्या बढ़े, बल्कि छात्रों को नंबर भी ज्यादा मिलें। इन कक्षाओं के छात्रों को 22-23 फरवरी तक बुलाया जा सकता है। स्कूल प्रबंधनों के मुताबिक दो-तीन दिन बाद छात्रों को परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र बांटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version