December 26, 2024

संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल पूरी की छात्रा की मांग, हाईस्कूल के लिए भवन निर्माण की घोषणा की

cm-chatra

रायपुर| लोगों से भेंट-मुलाकात के लिए कांकेर जिला पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दुर्गूकोंदल में एक स्कूली छात्रा द्वारा शाला भवन नहीं होने के कारण अध्ययन-अध्यापन में आ रही दिक्कतों की ओर ध्यान आकर्षित करने पर स्कूल के लिए भवन के निर्माण की घोषणा की। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मेड़ो की छात्रा वंदना दीवान ने भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री को बताया कि भवन नहीं होने के कारण स्कूल की छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई में बहुत परेशानी हो रही है। मेड़ो में वर्ष 2013 से हाईस्कूल का संचालन हो रहा है। लेकिन इसके लिए भवन नहीं बन पाया है। उसने मुख्यमंत्री से अपने स्कूल के लिए भवन बनाने की मांग की। 

संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छात्रा की मांग पर आधा घंटा के भीतर ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेड़ो के लिए नया भवन बनाने की घोषणा कर दी। दुर्गूकोंदल में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा कर छात्रा की मांग तत्काल पूरी की। भेंट-मुलाकात के बाद मेड़ो स्कूल की छात्राओं ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंटकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!