April 8, 2025

अब ‘छग शालेय शिक्षक संघ’ के नाम से जाना जाएगा शालेय शिक्षाकर्मी संघ

shiksha

रायपुर। शालेय शिक्षाकर्मी संघ के नाम में बदलाव करते हुए अब ‘छग शालेय शिक्षक संघ’ कर दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने नामकरण की घोषणा करते हुए कहा कि संगठन 1 जुलाई संविलियन दिवस के दिन से इसी नाम से जाना जाएगा।  बैठक में सभी प्रांतीय पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए. सभी ने संगठन के नये कलेवर और नये नाम पर हर्ष व्यक्त किया। 


प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे बताया कि 1 जुलाई से शालेय शिक्षाकर्मी संघ को “छग शालेय शिक्षक संघ पं. क्र. 122202049545′ के नाम से जाना जाएगा. भविष्य में संगठन अपने सारे कार्य नए नाम से करेगा. उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी एक जुलाई को संविलियन दिवस मनाया जा रहा है।  कोविड-19 के चलते इस बार संविलियन दिवस के थीम में परिवर्तन किया गया है. सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ संगठन के सदस्य कोरोना से बचने के लिए स्वयं, समाज, शिक्षक साथियों और विद्यार्थियों को प्रेरित करने की शपथ लेंगे। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub