BJP में शामिल हो सकते हैं शरद पवार! महाराष्ट्र के विधायक ने कहा- जब वो सिक्सर मारेंगे, तो बाकी पार्टी सो जाएगी और वो बीजेपी के साथ होंगे
हरदा। महाराष्ट्र के कल्याण ईस्ट से बीजेपी विधायक गणपत कालू गायकवाड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शरद पवार साहब बड़े आदमी है। वो कभी भी सिक्सर मारते है। जब वो सिक्सर मारेंगे, तो बाकी पार्टी सो जाएगी और वो बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।
दरअसल एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कुछ दिन पहले ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद 230 प्रवासी विधायकों को विधानसभा में सर्वे के लिए उतारा गया है। हरदा में बीजेपी संगठन की ओर से भेजे गए कल्याण ईस्ट से विधायक गणपत कालू गायकवाड़ ने कृषि मंत्री कमल पटेल की विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
गणपत कालू गायकवाड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद कर समस्याओं को जाना। वे हरदा विधानसभा के कार्यकर्ताओं के मूड की पूरी रिपोर्ट प्रदेश संगठन को सौंपेंगे। गणपत कालू गायकवाड़ ने कहा कि यह मेरा कार्य है कि कार्यकताओं की छोटी बात भी संगठन तक पहुंचे। वहीं गायकवाड़ सात दिन हरदा में रहेंगे।
इसी दौरान महाराष्ट्र के कल्याण ईस्ट से बीजेपी विधायक गणपत कालू गायकवाड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि शरद पवार साहब बड़े आदमी है। वो कभी भी सिक्सर मारते है। जब वो सिक्सर मारेंगे, तो बाकी पार्टी सो जाएंगी और वो बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।