April 10, 2025

Share market : शुरुआती कारोबार में 500 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, 167 अंक नीचे खुला निफ्टी

share
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई।  आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Share Market) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. आज सुबह 09:26 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 565.42 अंकों की गिरावट के साथ 46,844.51 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 167.20 अंक की गिरावट के साथ 13,800.30 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया. 

पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को सेंसेक्स 937.66 अंक टूटकर 47,409.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 271.40 अंकों की गिरावट के साथ 13,967.50 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी पर टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, गेल और टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है. 

आज के प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के अलावा सभी कंपनियों के सेयर लाल निशान पर खुले. टॉप के गिरावट वाले शेयरों में मारुति रिलायंस, टीसीएस, एम एंड एम, एल एंड टी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, डिविस लैब, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा शामिल हैं.

इसके पहले के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 280.96 अंकों की गिरावट के साथ 48,066.63 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 81 अंक की गिरावट के साथ 14,157.90 के स्तर पर खुला था. प्री ओपेन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 352.43 अंक नीचे 47,057.50 के स्तर पर था. वहीं निफ्टी 226.10 अंक गिरकर 13,741.40 के स्तर पर था.

बता दें, बीएसई सेंसेक्स पिछले सप्ताह में पहली बार 50,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर को पार करके नया रिकॉर्ड बनाया था. ऐसे में बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में बाजार में मुनाफावसूली का सिलसिला जारी रह सकता है. अगर बाजार में तेजी आती भी है तो वह ज्यादा समय तक टिकने वाली नहीं होगी. जानकारों ने बताया कि अब सबकी नजरें वित्त वर्ष 2021-22 के बजट पर हैं. बजट के बाद ही सेंसेक्स की आगे की चाल तय होगी.  

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version