कांग्रेस की PC, भाजपा प्रत्याशी सोनी के साथ दिख रहे शोएब ने वीडियो को बताया सही, BJP ने बताया था फेक
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील सोनी मुस्लिम व्यक्ति को गले लगाकर माथा चूमते नजर आ रहे. इसे भाजपा ने फेक बताया था. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आज प्रेसवार्ता की. वायरल वीडियो में नजर आने वाले मोहम्मद शोएब भी इस प्रेसवार्ता में मौजूद थे. वीडियो को लेकर पिछले दो दिनों से सियासत हो रही है. इस मामले में मोहम्मद शोएब ने कहा कि यह वीडियो फेक नहीं है. यह मेरे साथ हुआ था. इस वीडियो में मुझे कोई आपत्ति भी नहीं है.
मोहम्मद शोएब ने वीडियो के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि सुनील सोनी से हमारी मुलाकात 2019 में सब्जी मार्केट में हुई थी. उसके बाद पेपर फोटो आया था. मुझे बताया गया था कि ऐसे ही कोई खींचा था तो फोटो डाल दिया होगा. मुझे आइडिया नहीं था. दो-तीन दिन से हमारा फोटो-वीडियो वायरल हो रहा है. हमारे कई लोग, रिश्तेदार लोग आकर पूछते हैं, वायरल क्यों हो रहा है, ऐसा क्या मामला है, जबकि मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. फिर मैंने बताया कि सुनील सोनी का उससे मुलाकात करते समय सब्जी मार्केट में फोटो लिया गया था. इस दौरान सुनील सोनी गले मिले थे और माथा चूमे थे और मैंने उनको बधाई दी थी.
मोहम्मद शोएब ने बताया कि यह वीडियो फेक नहीं है. यह मेरे साथ हुआ था. इस वीडियो में मुझे कोई आपत्ति भी नहीं है. मेरा सभी से मुलाकात होती है. मुख्यमंत्री से भी मेरी मुलाकात हुई है. मैं उनके यहां भी जाता था. दिलीप सिंह जूदेव से भी मेरी मुलाकात थी. बहुत सारे नेताओं से मेरी मुलाकात है. काम करने गया हूं. उनके बेटे विजिट करके आए थे. युद्धवीर सिंह यहां गए थे. काफी दिनों से मैं इन लोगों से जुड़ा हूं और ऐसी कोई बात नहीं है.
भाजपा नेताओं ने थाने में की है शिकायत
बता दें कि वायरल वीडियो को लेकर पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ में सियासत हो रही है. इसी मामले को लेकर भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने वीडियो को लेकर सिविल लाइन थाने में शिकायत भी की थी. शिकायत के बाद कांग्रेस मीडिया के प्रमुख के पर एफआईआर दर्ज हुई. उसके बाद आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेसवार्ता की, जिसमें वीडियो से आधारित सारी बातों का खुलासा किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे.