कभी रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर, कभी लोहे का रॉड.. आखिर रेलवे को कौन पहुंचाना चाहता है नुकसान?
नई दिल्ली। यूपी के कानपुर में बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पास कालिंदी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने पटरी पर अज्ञात लोगों की ओर से रखा गया रसोई गैस सिलिंडर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रेन प्रयागराज से भिवानी जा रही थी। गनीमत रही कि सिलिंडर इंजन में फंसकर फटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अचानक आपातकालीन ब्रेक लगने से ट्रेन पटरी से उतर भी सकती थी। घटनास्थल के पास क्षतिग्रस्त सिलिंडर के अलावा पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस सहित कई संदेहास्पद चीजें भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
साजिश की पहली घटना नहीं
रेलवे की पटरियों पर इस तरह की साजिश की यह पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में पटरियों से ट्रेन की उतरने की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में रेल परिचालन को बाधित करने के इरादे से पटरी पर जानबूझकर भारी वस्तु को रखा जा रहा है। पिछले महीने अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 20 डिब्बे 17 अगस्त को झांसी रेल मंडल के कानपुर और भीमसेन जंक्शन के बीच पटरी से उतर गए थे। यह दुर्घटना भी कुछ असामाजिक तत्वों की तरफ से कथित तौर पर पटरियों पर रखी गई भारी वस्तु से टकराने के बाद हुई थी। ड्राइवर ने बताया कि ट्रेन के इंजन से कोई बड़ा पत्थर टकराया, जिससे इसके अगले हिस्से में जानवरों से बचाव के लिए लगा ‘कैटल गार्ड’ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर मुड़ गया।
पिछले महीने ही राजस्थान के पाली जिले में अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन की पटरी पर सीमेंट का ‘ब्लॉक’ रख दिया था। ऐसे में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रेन से इससे टकरा गई। हालांकि, इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ था। इस घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी तरह जुलाई में झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 2 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए थे।
सोशल मीडिया पर आ रहे कई वीडियो
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें रेल की पटरियों पर पत्थर, लोहे की रॉड से लेकर सीमेंट ब्लॉक रखते हुए दिखाया जा रहा है। कालिंदी एक्सप्रेस की घटना में तो रेल पटरी पर गैंस सिलेंडर के साथ ही बोतल में केमिकल और विस्फोटक भी मिले हैं। इस तरह के हादसों के बाद सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट हो जाने की जरूरत है। इस संबंध में राजनीतिक दल भी सरकार के साथ ही रेलवे की तरफ से इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर चुके हैं।
पाकिस्तानी आतंकी की धमकी का वीडियो
पिछले महीने एक पाकिस्तानी आतंकी का वीडियो सामने आया था। भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी फरहतुल्लाह घोरी ने एक टेलीग्राम वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में उसने अपने अनुयायियों से दिल्ली और मुंबई में रेलगाड़ियों को पटरी से उतारने की बात कही थी। उसने हमारे देश के बुनियादी ढांचे और हिंदू नेताओं पर हमले का भी आह्वान किया था। अधिकारी उसके संदेश से जुड़ी हाल की घटनाओं की जांच कर रहे हैं। घोरी का विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का इतिहास रहा है। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ने दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में बड़े पैमाने पर रेलगाड़ियां पटरी से उतारने की धमकी दी है। ऐसे में इस तरह की घटनाओं के पीछे पाकिस्तानी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है।
देश के अव्यवस्थित करने की साजिश
देश में इस मुद्दे के लेकर राजनीति में भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने इस मामले कांग्रेस पर सीधा हमला किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस साजिश के पीछे कांग्रेस टूलकिट है। सिंह ने कहा कि यह गोधरा कांड को दोहराने की साजिश है। ये संयोग नहीं प्रयोग है। बीजेपी नेता ने कहा कि ये रेलवे की चूक नहीं साजिश है। वहीं कांग्रेस ने भी इस मामले पर बीजेपी पर वार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हादसे, साजिशों को आप नहीं रोक पा रहे।