April 16, 2025

4% भत्ता दिया जाना रेगुलर डीए, शिक्षक मोर्चा ने कहा 24 को सामूहिक अवकाश लेकर शिक्षक करेंगे हड़ताल

DA-NAKHUSH
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा अक्टूबर से 4% मंहगाई भत्ता दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत ने कहा है कि यह घोषणा कभी खुशी कभी गम के रूप में है, शिक्षक व कर्मचारियों को आधी खुशी मिली है।

उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दीपावली के पूर्व दिया गया है जिनका हम स्वागत करते हैं, लेकिन शिक्षकों व कर्मचारियों को देय तिथि 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता दिए जाने का निर्णय लिया जाना था, यह निर्णय नहीं लिया गया जिससे शिक्षक व कर्मचारी एक तरफ नाखुश भी है।

साथ ही 5 वर्षों के देय तिथि से महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि के संबंध में अभी कोई नया निर्देश नहीं हुआ है जिसके कारण कर्मचारी नाखुश हैं। 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाना रेगुलर डीए दिया जाना है इसका दीपावली के पूर्व दिया जाना स्वागतेय है। शिक्षक मोर्चा का हड़ताल पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत मोदी की गारंटी को लागू करने के लिए घोषित है, आंशिक विषय लंबित 4% मंहगाई भत्ता की घोषणा की गई है, अतः मुख्य विषय पर निर्णय नही लिए जाने तक 24 का सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल जारी रहेगा।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version