December 23, 2024

सोनिया गांधी फिलहाल बनी रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष

soniya

नई दिल्ली। आखिरकार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का दबाव काम कर गया. सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. नए अध्यक्ष चुनने का फैसला आने वाले दिनों के लिए टाल दिया गया है. 

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी के अगले एक साल तक पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बने रहने पर सहमति बनी. उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद अगले अध्यक्ष को लेकर फैसला लिया जाएगा. बैठक के दौरान कांग्रेस में नेतृत्व पर खुलकर बात हुई. इस दौरान पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि वो अब आगे पार्टी अध्यक्ष नहीं बने रहना चाहती हैं. लेकिन कई नेताओं ने उन्हें पद पर बने रहने की अपील की थी.गौरतलब है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात कही थी. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को नया अध्यक्ष चुनने के लिए भी कहा था. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एके एंटनी समेत पार्टी के अनेक वरिष्ठ सदस्यों ने कई नेताओं ने सोनिया गांधी से पद पर बने रहने की अपील की थी. 

error: Content is protected !!