January 7, 2025

SP ऑफिस पहुंचा कोरोना, प्रधान आरक्षक निकला पॉजिटिव, दफ्तर सील

sp-0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में थानों के बाद अब कोरोना वायरस का संक्रमण एसपी दफ्तर तक पहुंच गया है। आज एसपी ऑफिस के ओएम शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला है।  दो दिन पहले प्रधान आरक्षक ने तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था।  रिपोर्ट में आरक्षक के पॉजिटिव मिलने के बाद एसपी दफ्तर को सील कर दिया गया है। 

एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल के मुताबिक, एसपी कार्यालय के ऊपर ओएम शाखा में काम करने वाला एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है. उसके प्राइमरी कॉन्टेक्ट का कोरोना टेस्ट कराया गया है. एहतियात के तौर पर 17 से 20 जुलाई यानी चार दिनों के लिए कार्यालय बंद रहेगा। 

गौरतलब है कि इससे पहले रायपुर के कबीर नगर थाने का सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला है.एसआई के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कबीर नगर थाने को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही थाना प्रभारी सहित थाने के पूरे स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. जब तक कबीर नगर थाना सील रहेगा, तब तक आमानाका थाना के पुलिसकर्मी यहां का कामकाज देखेंगे। बता दें कि रायपुर में अब तक 5 थाना कोरोना की चपेट में आने की वजह से सील हो चुका है. जिसमें तेलीबांधा थाना, आजाद चौक, मंदिर हसौद, पुरानी बस्ती और कबीर नगर थाना शामिल हैं. अब एसपी ऑफिस को भी सील कर दिया गया है। 

error: Content is protected !!