January 9, 2025

तेज रफ्तार का कहर! सड़क किनारे चल रही लड़कियों को कार ने कुचला, CCTV में दिखा मौत का मंजर

TELNGANA

हैदराबाद। आमतौर पर हर कोई सड़क के किनारे बेफिक्र होके चलता है, लेकिन कभी दिमाग में ये नहीं होता है कि कोई पीछे से इतनी तेज टक्कर मारेगा कि वो जिदंगी का आखिरी दिन होगा. एक झटके में जीवन लीला समाप्त हो जाएगी. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना में सामने आया है, जहां तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रही महिलाओं को ऐसी टक्कर मारी कि जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई.

दरअसल, मामला हैदराबाद के हैदरशकोट मेन रोड का है. यहां सड़क पर पैदल जा रही तीन महिलाओं और एक बच्चे को कार ने कुचल दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. यह घटना मंगलवार की सुबह हुई जब तीनों हैदरशकोट मेन रोड पर सुबह की सैर के लिए निकले. पुलिस का कहना है कि मृतकों में शांति नगर कॉलोनी निवासी एक मां और उसकी बटे शामिल हैं.

महिला का नाम अनुराधा और बेटी का नाम ममता है. एक अन्य महिला कविता और एक बच्चा घायल हो गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार तेज गति और लापरवाही से चलाई जा रही थी, जिसके कारण यह घटना हुई. राहगीरों को टक्कर मारने के बाद कार सड़क से उतरकर एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस कार मालिक का पता लगाने और उसको चला रहे ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि कार ने स्पीड की सीमा को पार कर लिया था और पूरी तरह से नियंत्रण खो दिया था. इस घटना को लेकर नरसनिगी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है.

error: Content is protected !!