January 15, 2025

PM की सुरक्षा संभालने वाली SPG के डायरेक्टर का निधन, 61 की उम्र में ली अंतिम सांस

SPG-D

नईदिल्ली। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा का निधन हो गया है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, वो लंबे वक्त से बीमार थे. 61 साल के अरुण कुमार सिन्हा को कुछ वक्त पहले ही सर्विस में एक्सटेंशन दिया गया था. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के पास ही देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा रहता है.

क्या काम करती है एसपीजी?

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के जिम्मे प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा होती है. साल 1985 में इस ग्रुप का गठन किया गया था, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद एसपीजी को बनाया गया था. SPG प्रधानमंत्री के घर, ऑफिस, देश या विदेश में कहीं भी होने वाले कार्यक्रम, दौरे की सुरक्षा देखती है.

पहले एसपीजी के जिम्मे पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवारवालों की सुरक्षा भी रहती थी, हालांकि साल 2019 में एक नया एक्ट लाकर इस नियम में बदलाव किया गया था. नए नियम के मुताबिक, कोई भी प्रधानमंत्री पद छोड़ने के पांच साल बाद तक एसपीजी की सुरक्षा ले सकता है, वो भी इंटेलीजेंस रिपोर्ट के आधार तय किया जाता है.

error: Content is protected !!