April 16, 2025

CG VIDEO : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया स्पाइडरमैन, RPF ने हिरासत में लेकर की पूछताछ….

BSP-SPIDER
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सहित देशभर में लोगों के ऊपर रील्स और शॉर्ट्स बनाने का खुमार इन दिनों छाया हुआ है। कई बार ये खुमार इतना बढ़ जाता है कि लोग बिना नियम कानून और जान की परवाह किए कहीं भी रील्स बनाना शुरू कर देते हैं, बीते कुछ दिनों से विदेशों की तर्ज पर देश के कई शहरों में लोग स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर अजीबो-गरीब हरकत करते नजर आते रहते है। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में देखने को मिला जहां एक यूट्यूबर स्पाइडर-मैन का कॉस्ट्यूम पहनकर रील बनाने पहुंचा था, जिसे आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया।

बता दें कि यह पहली बार था कि कोई सुपर हीरो की कॉस्ट्यूम पहनकर रेलवे स्टेशन पर इतना सहज होकर घूम रहा है, इस दौरान आसपास काफी लोगों की भीड़ भी इकठ्ठा हो गई थी। इसी दौरान RPF की नजर युवक पर पड़ी और एक कॉन्स्टेबल उसे हिरासत में लेकर थाने लेकर पहुंचा। इस दौरान पूछताछ में उसने बताया कि वह एक यूट्यूबर है और शहर में ही रहता है. इस दौरान RPF ने उसे दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। बता दें कि रेलवे ने युवक को RPF ने सुरक्षा उल्लंघन के चलते हिरासत में लिया था।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version