January 8, 2025

खेल एवं युवा कल्याण विभाग दंतेवाड़ा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

rashtriya-khel2

गीदम/दंतेवाड़ा| खेल जगत के प्रसिद्ध खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं खेल व युवा कल्याण विभाग दंतेवाड़ा द्वारा जिला मुख्यालय नगरी निकाय दंतेवाड़ा एवं ग्रामीण क्षेत्र एकलव्य खेल परिसर जावंगा में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए हर्ष उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता ने खेल का महत्व बताते हुए विभिन्न खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मनित किया एवं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिला का नाम रोशन करने शुभकामनाएं दी।

सयुक्त कलेक्टर व जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने कहा कि सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में खेल का बहुत ही आवश्यकता है, जिससे युवाओं को अच्छा मंच प्राप्त होगा। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक्स को नजर रखते हुए जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया, जिस में 40 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। नया अंदाज में स्केटिंग खेल का प्रोत्साहन हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने 8 से 12 साल बच्चों को मंच प्रदान करते हुए स्केटिंग डेमो प्रदर्शन भी करवाया। ग्रामीण क्षेत्र एकलव्य खेल परिसर जावंगा में बालिका एवं बालक क्रिकेट, रस्सा खीच, पासिंग बाल, डॉज बाल, वालीबॉल, कब्बड़ी खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। एकलव्य खेल परिसर के अधीक्षक राजनीस ओसवाल, प्रकाश गुप्ता, वॉलीबॉल प्रशिक्षक श्रीकांत मोदी, कब्बड़ी प्रशिक्षक मासाराम भास्कर, आर्चरी प्रशिक्षक कलावती कुमारी, एथलेटिक्स प्रशिक्षक सुनीति निषाद, अधीक्षिका अंजु नाग एवं विशेष सहयोगी अमुजुरी विश्वनाथ ने खेल प्रतियोगिताओं को विधिबध शांतिपूर्वक संपन्न करवाया। इस कार्यक्रम में एजुकेशन सिटी जावंगा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!