December 22, 2024

रायपुर में कर्मचारी नेता नरेन्द्र चंद्राकर की कोरोना से मौत

Comrade-Narendra-Chandrakar

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कर्मचारी नेता नरेन्द्र चंद्राकर की कोरोना से मौत हो गई।  देर रात करीब 1 बजे एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली।  उनके निकट संबंधियों से मिली जानकारी के मुताबिक वे पिछले दो सप्ताह से बीमार थे और कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद एम एम आई अस्पताल में दाखिल कराये गये थे।  कामरेड नरेन्द्र चंद्राकर के निधन पर प्रदेश के अलग अलग कर्मचारी संगठनों ने शोक संदेश जारी कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय चंद्राकर ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट इम्पलाइज फेडरेशन के पूर्व उपाध्यक्ष थे.साथ ही छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रातीय अध्यक्ष भी रह चुुके हैं.स्वर्गीय नरेन्द्र चंद्राकर क्रांतिकारी और आक्रामक शैली के कर्मचारी नेता थे, जिन्होंने अपने जीवन का ज्यादातर समय कर्मचारियों को संगठित करने में लगाया और अलग अलग सरकारों की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ सडक पर उतरकर आंदोलन किया. उनके निधन पर कर्मचारी नेताओं ने शोक संवेदना जताई है और कहा है कि हमने एक बड़े कर्मचारी नेता को खो दिया,जो हमेशा कर्मचारी हितों के लिये आवाज बुलंद करते एवं संंघर्ष करते थे। मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कीर्तिवर्धन उपाध्याय ने कामरेड नरेन्द्र सिंह चंद्राकर के निधन पर शोक प्रकट किया. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि नरेंद्र चंद्राकर जी,मेरे आदरणीय अग्रज,मार्गदर्शक,और मंत्रालय कर्मचारी संघ को उचित मार्गदर्शन देते थे। उनके निधन से कर्मचारी संगठनो के भीष्म पितामह को हम सभी ने को दिया है। छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के हित में बडे़ संघर्ष और आंदोलन कराने वाले एक ऐसे पुरोधा को हम सब ने खो दिया है जिसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती।मंत्रालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों की ओर से में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति  प्रदान करें। ॐ शांति, ॐ शांति,,,,मंत्रालय कर्मचारी संघ के मनोज साहू सचिव,महेंद्र राजपूत ,संतोष माहिलांग कोषा,हीराचन्द बघेल,तीराथराम साहू ,पवन साहू,पीयूष,छवि साहू,संतोष,मुकेश चौधरी,आलोक ने भी शोक प्रकट किया है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!