January 6, 2025

राज्य सरकार ने किए 12 आईएएस अधिकारियो के तबादले, सुब्रत साहू पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव

tabadala...

०० आईएएस रेणु पिल्ले को खेल, प्रशासनिक अकादमी की कमान, सुब्रत साहू बने पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव

रायपुर| राज्य सरकार ने 12 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें से कुछ के विभागों की जिम्मेदारी बदली गई है, तो कुछ को पूरी तरह से नए विभागों की जवाबदारी सौंपी गई है। इन अधिकारियों में शामिल रेणू जी पिल्ले को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अपर मुख्य सचिव और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का भी अपर सचिव बनाया गया है। इसके अलावा अब वह छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी की महानिदेशक भी होंगी।

मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को उनके अतिरिक्त प्रभार में से अपर मुख्य सचिव वन विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से मुक्त करते हुए अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का भी अपर मुख्य सचिव बनाया गया है, उन्हें ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का महानिदेशक भी बनाया गया है । अफसरों के तबादले और उनके जिम्मेदारियों में बदलाव का यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से शनिवार को जारी कर दिया गया ।

error: Content is protected !!