December 23, 2024

NIA की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में राज्य इनवेस्टिगेशन एजेंसी का होगा गठन, साय कैबिनेट का बड़ा फैसला…

VISHNUDEO SAI

रायपुर। साय कैबिनेट की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है. राष्ट्रीय इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एन.आई.ए.) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में राज्य इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एस.आई.ए.) का होगा गठन किया जाएगा. जिसकी जानकारी सीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर दी है.

सीएमओ ने लिखा, राष्ट्रीय इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एन.आई.ए.) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में राज्य इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एस.आई.ए.) का गठन होगा. छत्तीसगढ़ राज्य में आतंकवाद, नक्सलवाद, वामपंथी उग्रवादी जैसे विशेष मामलों, प्रकरणों में त्वरित और प्रभावी अनुसंधान एवं अभियोजन के लिए राज्य इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एस.आई.ए.) के गठन करने का निर्णय लिया गया है.

यह एजेंसी राष्ट्रीय इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एन.आई.ए.) के साथ समन्वय के लिए राज्य के नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी. इसके लिए एक पुलिस अधीक्षक सहित कुल 74 नवीन पदों का निर्माण किया गया है.

error: Content is protected !!