December 24, 2024

लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 78,500 से नीचे, निफ्टी भी लुढ़का, इन स्टॉक्स को झटका

share_market

share_market

मुंबई। बीते सत्र में तेजी के अगले ही दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का बेंचमार्क बीएसई 67.3 अंक टूटकर 78,472.87 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25.8 अंक की गिरावट के साथ 23727.65 के लेवल पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान पावर ग्रिड कॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंडसइंड बैंक और ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी पर टॉप लूजर स्टॉक्स के तौर पर देखे गए, जबकि टाटा मोटर्स, अदानी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल और आईटीसी में तेजी देखने को मिली।

इन सेक्टर में रही गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी, तेल और गैस, फार्मा, रियल्टी में खरीदारी देखने को मिली, जबकि आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक में बिकवाली देखी गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत ऊपर रहा। निफ्टी मेटल 0.83% की गिरावट के साथ सबसे ज़्यादा पिछड़ा। निफ्टी ऑटो स्टॉक 0.57% की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट को उम्मीद है कि कॉर्पोरेट इनकम सीजन से पहले अगले महीने की शुरुआत में भी यह सीमित गति जारी रहेगी।

ग्लोबल शेयर मार्केट में आज
वैश्विक बाजार में मंगलवार को तेजी रही। चीनी बाजारों में 1% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। अमेरिका में बाजार क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को पूर्वी समयानुसार दोपहर 1 बजे बंद होंगे और क्रिसमस के लिए बुधवार को बंद रहेंगे। यूरोपीय कारोबार की शुरुआत में, ब्रिटेन का FTSE 100 0.4% बढ़कर 8,132.66 पर पहुंच गया और पेरिस में CAC 40 0.5% बढ़कर 7,311.46 पर पहुंच गया। जर्मनी में बाजार बंद रहे।

S&P 500 का फ्यूचर 0.1% ऊपर था और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सपाट था। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.3% गिरकर 39,036.85 पर आ गया। हांगकांग में हैंग सेंग 1.1% बढ़कर 20,098.29 पर पहुंच गया और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.3% बढ़कर 3,393.53 पर पहुंच गया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!