April 13, 2025

Stock Market Crash : शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, 1200 अंक टूटा सेंसेक्स, यह है वजह

STOCK
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई। Stock Market Crash: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की पॉलिसी बैठक के बाद भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 1153 अंक की बड़ी गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1.21 फीसदी या 1000 अंक गिरकर 79,191 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 2 शेयर हरे निशान पर और 28 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 1.16 फीसदी या 280 अंक की गिरावट के साथ 23,918 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 4 शेयर हरे निशान पर और 46 शेयर लाल निशान पर दिखे।

क्यों गिरा शेयर बाजार?
फेडरल रिजर्व ने बुधवार रात प्रमुख ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की घोषणा की। इसकी मार्केट को पहले से ही उम्मीद थी। मार्केट इस बात पर नजर बनाए हुए था कि फेड साल 2025 में रेट कट को लेकर क्या संकेत देता है और इस मामले में निराशा हाथ लगी है। फेड का अनुमान है कि 2025 में 2 बार 0.25 फीसदी की कटौती हो सकती है। जबकि पहले यह अनुमान 4 बार 0.25 फीसदी की कटौती का था।

वैश्विक बाजारों में भी गिरावट
यूएस फेड के साल 2025 में रेट कट के अनुमानों का असर दुनियाभर के शेयर बाजरों पर पड़ा है। अधिकतर एशियाई मार्केट्स में आज गिरावट है। एसएंडपी 500 और नैस्डेक में करीब 3 फीसदी की गिरावट दिखी थी। डाउ जॉन्स 2.58 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं, यूएस डॉलर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। यूएस फेड के फैसलों के बाद यूएस डॉलर करीब 2 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

इन शेयरों में दिखी गिरावट
निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट में 2.20 फीसदी, हिंडाल्को में 2.14 फीसदी, टाटा स्टील में 1.97 फीसदी, बीईएल में 1.94 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.90 फीसदी देखने को मिली। वहीं, डॉ रेड्डी और टाटा कंज्यूमर के शेयर में सबसे अधिक तेजी दिखी।

सभी सेक्टोरल सूचकांकों में गिरावट
गुरुवार सुबह सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में 1.57 फीसदी दिखाई दी। इसके अलावा, निफ्टी आईटी में 1.16 फीसदी, निफ्टी बैंक में 1.19 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.21 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशिल सर्विसेज में 1.27 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.33 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.75 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.03 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.12 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.11 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.74 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.10 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.77 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.92 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.32 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.94 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.79 फीसदी की गिरावट देखी गई।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version