April 7, 2025

Stock Market Today : फ्रेश ऑल टाइम हाई पर निफ्टी और सेंसेक्स, जानिए किन शेयरों में आई तेजी और कौन-से लुढ़के

SHARE MARKET
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। दोनों प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने आज कारोबार के दौरान ताजा ऑल टाइम हाई लेवल बनाया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.28 फीसदी या 231 अंक की बढ़त लेकर 82,365 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 8 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.33 फीसदी या 83 अंक की बढ़त लेकर 25,235 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर थे।

इन शेयरों में सबसे अधिक उछाल
निफ्टी पैक के शेयरों में शुक्रवार को सबसे अधिक तेजी सिप्ला में 2.33 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 2.07 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.97 फीसदी, डिविस लैब में 1.84 फीसदी और एनटीपीसी में 1.78 फीसदी की दर्ज हुई। इससे इतर सबसे अधिक गिरावट टाटा मोटर्स में 1.13 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 0.78 फीसदी, टेक महिंद्रा में 0.72 फीसदी, कोल इंडिया में 0.68 फीसदी और रिलायंस में 0.56 फीसदी दर्ज हुई।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में 1.60 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.45 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.22 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.39 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.31 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.21 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.54 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.40 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.56 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.27 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.75 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.39 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी मीडिया में 0.56 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version